Babar Azam vs Virat Kohli Stats Comparison| Kohli vs Babar, Who is Best? | Oneindia Sports

2021-04-15 39

On Wednesday, Pakistan captain Babar Azam became the No.1-ranked ODI batsman, ending Virat Kohli’s reign at the top of the charts since October 2017. In doing so, he became only the fourth Pakistan batsman to attain the top ranking in the 50-over format after Zaheer Abbas (1983), Javed Miandad (1988) and Mohammed Yousuf (2003). “I have also previously topped the T20I rankings, but the ultimate ambition and goal is to lead the Test rankings, which are the real testament and reward to a batsman’s calibre, reputation and skills,” Azam said.

बाबर आजम, दुनिया के नम्बर वन वनडे बल्लेबाज. क्या खिलाड़ी है. और बीते तीन चार सालों में पाकिस्तान के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन इसी बल्लेबाज ने किया है. पाकिस्तान की बैटिंग लाइनअप के जान कहे जाते हैं बाबर आजम. लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर इस युवा खिलाड़ी ने अपने आप को वर्ल्ड क्लास प्लेयर के कैटगरी में लाकर खड़ा कर दिया है. और दुनिया इस समय बाबर आजम को सलाम कर रही है. बाबर आजम विराट कोहली को हटाकर नंबर वन वनडे बल्लेबाज बने हैं. 1258 दिनों तक वनडे रैंकिंग में राज करने वाले विराट कोहली का ताज बाबर आजम ने छीन लिया. बाबर आजम और विराट कोहली के बीच तुलना बहुत पहले से ही होती रही है. और जब से बाबर आजम ने कोहली को रैंकिंग एक से हटाया है. दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के फैन्स आपस में लड़ रहे हैं.

#BabarAzam #ViratKohli #KohlivsBabar